राजनीतिक दबाव में 60 वर्ष पूर्व घूरा पर दबंगों का कब्जा

ऊंचाहार,रायबरेली।तहसील क्षेत्र के दयाल पुर मजरे कंदरावा निवासी अवधेश कुमार,उमेश कुमार पुत्र गण स्वर्गीय रामभिलाष ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी/तहसील दिवस अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के विपक्षी संतराम,रामनरेश,रामनाथ,रमेश,राम महेश और राम प्रसाद पर गांव के तालाब की भूमि पर निर्माण कर एवं गांव के चकरोड पर भी अवैध कब्जा किए है।तीन बांस की कोठी थी दो बांस की कोठी खोद कर फेक दिया है और अब प्रार्थी के खाद के गडढे के पास अवैध कब्जा करने की नियत से नींव खोद रहा था। जिसे डायल 112 पुलिस ने 15 जनवरी 2026 को रुकवा दिया था।विपक्षी उक्त जमीन को बंजर भूमि ग्रामसभा का बता रहा है।कृपया टीम गठित कराकर उक्त ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जा से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।पूर्व में विपक्षी परिवार के लडके अवधेश कुमार पवन कुमार पुत्र जगन्नाथ ने मन्दिर निर्माण के आड़ में पीलर खडा कर कब्जा करना शुरू किया था।जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दो बार निर्माण कार्य रुकवाया जा चुका है।अब विपक्षी उपरोक्त शेष ग्रामसभा की जमीन कब्जा करने के लिए मजदूरों से नींव खुदाई चालू करवा दिया जिसे पुलिस ने भी रुकवा दिया है।ग्रामसभा की काफी जमीन पर पूरे परिवार के लोग कब्जा किये है।इसके पहले भी प्रार्थी ने शिकायत किया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।प्रार्थी का 62 वर्ष पूर्व घूरा व बांस की कोठी तीन थी।जिसमें से दो बांस की कोठी को खोदकर विपक्षी लोग फेक दिये है।पक्का निर्माण जबरजस्ती कर रहे है।बोलते है ये आबादी है दबंग लोग परिवार के बाहुल्य है।दबंगई के बल पर कब्जा कर रहे है।जबकि 60,65 वर्ष से प्रार्थी का कब्जा है।प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से राजस्व टीम गठित कर उपरोक्त अवैध कब्जे की जांच कराकर ग्रामसभा की जमीन को सुरक्षित भूमि को अवैध कब्जेदारों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।