जवाली में ब्रम्हलीन सोमचंद्र भारती छठम वर्षगांठ महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 

जवाली गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित बालाजी मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में महंत ब्रम्हलीन सोमचंद्र भारती जी चेला महाराज की धुणी पर ग्रामवासीयों व भक्तजनो द्वारा आयोजित छठम वर्षगांठ दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आज हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

आज सुबह शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजन वंदन कर हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं संतों व महंतों का स्वागत कर आशिर्वाद लिया व समाजसेवी व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया�

इससे पूर्व कल 20 जनवरी को संतों, महंतों का आगमन हुआ, एवं सुबह मंदिर परिसर से गांव के मुख्य मार्गो व चौराहों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर तक गाजों बाजों से रथ यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई जहां जगह जगह पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गायक अरविंद पुरी ने गुरु महिमा व बालाजी महाराज के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी भजन लाल लगोटो हाथ में गोटों,थारी जय हो पवन कुमार की प्रस्तुति देकर पांडाल कों भक्ति मय बना दिया, ग्रामीणों को झुमने पर मजबुर कर दिया�

संतों व महंतों के सानिध्य में आयोजित छठम वर्षगांठ महोत्सव कों हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर नागा बाबा महंत पुरण भारती महाराज,ठा योगेन्द्र सिंह,ठा तख्त सिंह, पुर्व उप प्रधान दलाराम चौधरी, सरपंच जुगराज जैन, उतम चंद,अचला राम,जगाराम,चतरा राम, मोहनलाल चौधरी, प्रकाश माली, लालाराम चौधरी मुकेश चौधरी सोहनलाल चौधरी नरपत घाची चपालाल घाची मांगीलाल घाची बाबूलाल घाची सहित कई गणमान्य लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे