नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रही 'मौत की बसें'

मुनाफे की अंधी दौड़ में यात्रियों की जान दांव पर,अवैध असुरक्षित डबल डेकर स्लीपर बसें

नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रही 'मौत की बसें'

#Hardoi
जनपद में यात्रियों की जान को खतरे में डालकर मुनाफा कमाने का संगठित खेल वर्षों से चल रहा है।हर दिन 100 से अधिक डबल डेकर असुरक्षित बसें सड़कों पर नियमों को रौँदते हुए दौड़ रही है,एआरटीओ बना भ्रष्टाचार का अड्डा,जहां रिश्वत की चादर ने विभागीय अधिकारियों की आँखों पर पट्टी डाल रखी है,यही कारण है कि जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है,तब ये पट्टी मजबूरन हटाई जाती है।

तस्वीर में दिख रही यह डबल डेकर असुरक्षित बस जिले के हरियावां थानाक्षेत्र से दिल्ली तक हर दिन दौड़ लगाती है,पर हैरानी वाली बात तो ये है कि इस टूरिस्ट बस का परमिट 17 अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुका है। सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इन डबल डेकर असुरक्षित बसों का अवैध रूप से संचालन किया जाता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सड़कों पर चेकिंग के नाम पर छोटे वाहनो का चालान काटने वाले पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को ये विशालकाय असुरक्षित डबल डेकर बसें नजर क्यों नहीं आतीं, स्पष्ट जवाब है कि डबल डेकर बसें संचालित करने वाले माफिया एआरटीओ दफ़्तर,थाने व चौकी में नियमित रिश्वत देते हैं, जिस कारण इन असुरक्षित बसों को देखते ही उक्त जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ऑंखो पर पट्टी बांध लेते हैं,और मुनाफे की इस अंधी दौड़ में यात्रियों की जान दांव पर लगाने की खुलेआम असुरक्षित डबल डेकर बसे संचालित माफियों को स्वतंत्रता दे देते हैं।

MYogiAdityanath Government of UP Shyam Prakash Narendra Modi