सदर क्षेत्र में शीतलहर राहत: अदिति सिंह ने जरूरतमंदों में कंबल बांटकर बढ़ाया अपनत्व

रायबरेली।शीतलहर और ठंड से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका अदिति सिंह ने सर्वोदय नगर,घसियारी मंडी,बरवारीपुर,गडरियन का पुरवा एवं साकेत नगर मोहल्ले में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए।कंबल वितरण के साथ-साथ विधायिका ने स्थानीय लोगों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के साथ खड़ा रहना ही सच्ची जनसेवा है।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर संतोष और विश्वास की मुस्कान देखने को मिली। लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए विधायिका का आभार व्यक्त किया। अदिति सिंह ने कहा कि भविष्य में भी शीतलहर सहित हर आपदा और कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।