एटा: अवागढ़ में कैंटर–मोटरसाइकिल भिड़ंत, युवक की हुई मौत।

*एटा: अवागढ़ में कैंटर?मोटरसाइकिल भिड़ंत, युवक की हुई मौत।*


अवागढ़ (एटा)।

थाना अवागढ़ क्षेत्र के कठेरिया मोड़ पर कैंटर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज के लिए आगरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
ओनेरा निवासी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका साला मोहन शाक्य (18) पुत्र रूपराम, निवासी खुशहालपुर, शुक्रवार को मोटरसाइकिल से अपनी बहन को जिनावली तिराहे पर छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह कठेरिया मोड़ पर पहुंचा, सामने से आ रहे एक कैंटर वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में मोहन शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत इलाज के लिए आगरा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।