एटा/जलेसर: इसौली में बिजली करंट से युवक की मौत, समर्सेबिल पर काम करते हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा।

*एटा/जलेसर: इसौली में बिजली करंट से युवक की मौत, समर्सेबिल पर काम करते हुआ हादसा,अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*


सकरौली/एटा:

जनपद एटा के सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इसौली में पेंतीस वर्षीय एक युवक की एक समर्सेबिल पर बिजली का काम करने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से ग़ंभीर रूप से घायल हो गया और झुलसे हुए युवक की एटा ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई।�

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 19/01/2026 दिन सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे इसौली निवासी साबिर खान उर्फ़ गंठा पुत्र इस्लाम खान नामक पेंतीस वर्षीय युवक बिजली का काम करने के लिए समर्सेबिल के विद्युत पोल पर चढ़ा था। अचानक विद्युत करंट की चपेट में आने से बिजली के खंबे से युवक गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सकरौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सीएचसी चुरथरा भेज दिया गया। घायल युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने महारानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा के लिए रेफर कर दिया जहाँ उपचार के लिए जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव में चीख पुकार मची हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।