कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन कर श्रमिकों को किया जागरूक

रायबरेली।मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को खत्म कर मनरेगा श्रमिकों के हक अधिकार छीनने का षड्यंत्र रचा गया है,जिसके विरोध में शीर्ष नेतृत्व द्वारा "मनरेगा बचाओं संग्राम" का एलान कर सीधे केन्द्र सरकार पर हमला बोलकर गरीब मजदूरों के हक में आवाज उठाने का आवाहन किया गया है,जिसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय "मनरेगा बचाओं संग्राम" चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों में ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को जागरूक कर मोदी सरकार के षड्यंत्र को उजागर करना है।ब्लाक हरचन्दपुर में गुलूपुर,गंगागंज,सतांव में गुरुबक्शगंज,बरदर,खीरो में उन्नति खेड़ा,भीतरगांव,राही में मछेछर,सूरजकुण्डा, अमावा में समरहदा,मखदूमपुर,बछरावां में कुर्री, इसिया,शिवगढ़ में सीवन,नेरथुआ,महराजगंज में मांझगांव,बारी गोहन्ना,सरेनी में नदई खेड़ा,गजपति खेड़ा,लालगंज में बेहटाकला,महाखेड़ा,डलमऊ में सुल्तानपुर जाला,गंगापुर बरस,ऊंचाहार में खालिकपुर कला,सेमरी रनापुर,जगतपुर में कजियाना,सुदामापुर एवं दीनशाहगौरा ब्लाक में जलालपुर धई व कुरौली ग्राम पंचायतों में चौपालो के माध्यम से जनता मोदी सरकार के मनरेगा को समाप्त करने के षड्यंत्र और गरीबों के अधिकारों पर चर्चा की गई।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाये जाने का भी विरोध किया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मनरेगा के बजट में केन्द्र की हिस्सेदारी कम कर केन्द्र की सरकार ने इस योजना को समाप्त करने की पहल कर दी है,कांग्रेस गरीबों और मजदूरों के इस अधिकार को बचाने के लिए लम्बी लड़ाई को तैयार है।सभी चौपालों में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ काग्रेसजनों, स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बडी भागेदारी रही है।