बीएमसी चुनाव में जीत पर झूमे भाजपाई, दागे गोले,बांटी मिठाई 

ऊंचाहार,रायबरेली।महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया।भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल के कार्यालय पर गोले दागे गए और मिठाई बांटी गई।शुक्रवार को बीएमसी चुनाव परिणाम आते ही भाजपाई उल्लास में डूब गए।ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए उत्साह का संचार किया है।उन्होंने कहा कि देश के हर शहर गांव में भाजपा के प्रति आम मतदाताओं का भरोसा दिनोदिन प्रगाढ़ होता जा रहा है।पूरे देश में विपक्ष के झूठे प्रचार को जनता नकार रही है और पीएम मोदी के प्रति विश्वास जता रही है।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और लोगों में लड्डू का वितरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य,राजेंद्र सैनी,रामपाल गुप्ता,पंकज शुक्ल,विवेक अग्रहरि,पारस अग्रहरि,अरविंद शर्मा,विवेक श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,राकेश पासी और सुखलाल सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।