प्रतियोगिताओं से छिपी प्रतिभाएं निकलती हैं इरफान सिद्दीकी

सलोंन,रायबरेली।नगर पंचायत सलोंन अंतर्गत वार्ड नई बाजार स्थित स्पेशल फोर्सेस फिटनेस श्री श्याम मार्केट सलोन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेड लिफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया।इसमें तीन कैटेगरी में प्रतियोगिता हुई।लाइट वेट डेड लिफ्ट में राज सोनी प्रथम, लवकुश द्वितीय, और गगन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मिडिल वेट डेड लिफ्ट में लवकुश चौधरी प्रथम,विकास द्वितीय,फ़राज़ कुरेशी तीसरे स्थान पर रहे। हैवी वेट डेड लिफ्ट में इस्माईल घोसी प्रथम, आमिर द्वितीय, सैय्यद शाकिब तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आरंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्री इरफान सिद्दीकी ने डेड लिफ्ट वेट उठा कर एवं फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में जिम ट्रेनर एवं प्रोपराइटर मो इरफान घोसी ने मुख्य अतिथि इरफान सिद्दीकी को पुष्प एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। एवं जिम के प्रोपराइटर मो इरफान घोसी ने इसरार हैदर रानू पूर्व सभासद, शरीफ उर्फ गड्डी सभासद, प्रतिनिधि, अयाज अहमद उर्फ काजू नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,सभासद, फिरोज सभासद, शिक्षक नेता रामजी सरोज, समीर आलम, साहिल, मोनू, अनूप यादव ,तैयब खान को गिफ्ट देकर सम्मानित। किया। इस अवसर पर रज़ी, मन, राजेश निर्मल, जैद खान,मो शफी, अलीम उर्फ गुडु मेवाती, गुड्डू उर्फ अशफाक, निजाम,नौशाद अंसारी,इमरान खान, तहसीन, शनि , फरदीन हैदर आदि लोग भरी संख्या में मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन तैयब खान और तहसीन ने किया तथा समापन इसरार हैदर उर्फ रानू और इरफान सिद्दीकी ने अपने संबोधन से किया। जिम के कोच मो इरफान घोसी ने सभी आए हुए प्रतिभागियों एवं सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।