ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा 20 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किये गये

कीमत लगभग 3 लाख रुपये

ऊंचाहार,रायबरेली।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस सेल/थानों द्वारा गुम/खोये मोबाइल/टैबलेट से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं CEIR PORTAL (https://www.ceir.gov.in/)पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर जनपद रायबरेली में गुम/खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के संबंध में सूचनाओं के आधार पर थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 20 मोबाइल बरामद किये गये हैं।गुरुवार 15 जनवरी 2026 को बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।स्वामियों द्वारा जनपदीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की है।