डंफर की टक्कर से एक साथ तीन मौतों से क्षेत्रवासियों सहित व्यापारियों में आक्रोश,बड़े वाहनों के रूट डायवर्जन की मांग

डलमऊ,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र अलग-अलग स्थानों पर हुए मार्गं दुर्घटना में भाई बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे कुंजन मजरे पखरौली निवासी अंकित यादव 25 वर्ष पुत्र रामसुमेर गुरुवार को सुबह के समय अपनी छोटी बहन सोनम 22 वर्ष पुत्री रामसुमेर को एमए का पेपर दिलाने गया था।पेपर के बाद करीब दोपहर 1 बजे घर वापस आते समय से मुराई बाग गंग नहर के पास लालगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डम्फर चालक ने बाइक सवार भाई बहन को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन दोनों घायलो को डलमऊ भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक ने भाई व बहन को मृत घोषित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस घटना से सम्बंधित कोई तहरीर नही मिली थी।वही दूसरी घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोरवारा और बहेरिया गांव के पास घटित हुई। जानकारी के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरिस्तापुर मजरे तेरखा गांव निवासी अजय कुमार 38 वर्ष पुत्र शिव बहादुर अपनी बाइक से चाचा राज बहादुर 45 वर्ष पुत्र शत्रोहन के साथ अपने घर से डलमऊ सीएचसी इलाज कराने आ रहा था।तभी घोरवारा और बहेरिया गांव के मध्य स्थित त्रिपुला पुल के पास पीछे आ रहे डम्फर चालक ने टक्कर मार कर फरार हो गया।वहीं डम्फर की टक्कर से बाइक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं पीछे बैठे चाचा को कही खरोच तक नहीं आई स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां पर चिकित्सक मनीष सिह ने युवक को मृत घोषित किया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।

डलमऊ सरकारी अस्पताल इलाज कराने जा रहा था

युवक गुरुवार को दोपहर के समय सीने में दर्द होने पर अजय अपने चाचा राजबहादुर के साथ बाइक इलाज कराने के लिए सीएचसी आ रहा था।इसी बीच घोरवारा और बहेरिया गांव के पास रायबरेली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डम्फर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया।घटना मे बाइक सवार की मौत हो।वही मृतक के पिता शिव बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने डम्फर चालक के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू पड़ताल शूरु कर दिया है।

घटना से गुस्साए कस्बे वासी व व्यापारियों ने सड़क किया जाम

डलमऊ क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही कई सड़क दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित कस्बे वासियों या व्यापारियों ने लालगंज मुराई बाग सड़क को जाम कर दिया।जिससे चारों तरफ वाहनों की कतारे लग गई अभी एक दिन पूर्व ही एक 10 वर्षीय बालक की मौत हुई है।जबकि इसके पहले एक वृद्ध भी तेज रफ्तार के कारण अपनी जान गवा चुकी है और गुरुवार को तीन मौतों ने कस्बे वासियों को हिला कर रख दिया घंटों सड़क पर बैठे व्यापारियों की मांग थी कि बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए स्कूल समय में बड़े वाहनों की एंट्री पर बैन होना चाहिए मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने समझा बूझाकर व्यापारियों को शांत कराया और व्यापारियों के साथ बैठक कर बड़े वाहनों के डायवर्जन पर रणनीत बनाए जाने का आश्वासन दिया है।