खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामसभा के प्रत्येक घरों में कंबल वितरण किया

ऊंचाहार,रायबरेली।मानवीय संवेदनाओं के प्रति सचेत रहने वाले ग्राम सभा खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि ने गुरुवार को ग्राम सभा के प्रत्येक घर घर जाकर कंबल वितरण किया।प्रति वर्ष सर्दियों के मौसम में प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सभा के हर घरों में कंबल देकर लोगों को ठंड शीतलहर से बचाने का कार्य करते आ रहे है।सर्दियों में ग्राम सभा के मुख्य चौराहे,तिराहे,शारदा सहायक नहर आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर ग्राम सभा वासियों सहित राहगीरों की मदद हो जाती है।गौरतलब हो कि गुरुवार खिचड़ी त्यौहार के अवसर पर खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने ग्रामसभा के प्रत्येक घरों में जाकर कंबल वितरण कर लोगों का शुभाशीर्वाद लिया।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम सभा में लगभग 2000 कंबल वितरित किए गए।अभी भी कुछ जरूरत मंदों को कंबल प्रदान किया जाएगा।घर घर जाकर कंबल वितरण में विधवा,बुजुर्ग,विकलांग सहित ग्राम सभा की सामान्य जनता को भी कंबल प्रदान किया गया है।