जोधपुर रेल मंडल में प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना के अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी तथा मुख्य माल परिवहन एवं योजना प्रबंधकों की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना के अंतर्गत विचाराधीन एवं प्रगतिशील परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

राष्ट्रीय मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मास्टर प्लान के अंतर्गत पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों एवं अन्य प्रगतिरत परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जीसीटी (गति शक्ति कार्गो टर्मिनल) परामर्शदाताओं के साथ विचार-विमर्श कर परियोजनाओं के शीघ्र एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा परियोजना प्रबंधकों को संबोधित करते हुए सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, रेलवे द्वारा माल यातायात को बढ़ावा देने हेतु हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया।

वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर मंडल में कुल आठ औद्योगिक साइडिंग कार्य प्रगतिशील अवस्था में हैं। इनमें प्रमुख रूप से वंडर सीमेंट, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, जेके सीमेंट सहित अन्य औद्योगिक साइडिंग शामिल हैं, जो शीघ्र ही रेल माल यातायात से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इन साइडिंग परियोजनाओं के पूर्ण होने से रेल माल यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।

इस बैठक में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत एवं दूरसंचार) अनुपम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।