मुख्य फार्मासिस्ट विक्रम लुहार को मिलेगा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की बाड़मेर स्वास्थ्य इकाई में कार्यरत मुख्य फार्मासिस्ट विक्रम लुहार को उनकी उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रेलवे अस्पताल जोधपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीताराम बुनकर ने बताया कि लुहार को यह सम्मान 70वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बुनकर सहित रेलवे अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लुहार को शुभकामनाएं दीं।