पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के लिए 04 कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार आॅफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने सभाकक्ष में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के लिए 04 कर्मचारियों को सेफ्टी स्टार आॅफ द मंथ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें एक इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर गाड़ी प्रबन्धक माल के पद पर कार्यरत रामवीर ने 11 अक्टूबर, 2025 को मालगाड़ी पर कार्य के दौरान बनियाना स्टेशन पर खड़ी अपनी गाड़ी से गाड़ी संख्या 15061 को आॅल राइट सिगनल दिखाते समय पिछले एस.एल.आर. गार्ड ब्रेकयान से तीसरी बोगी के पहिये से चिंगारी निकलते देखकर तत्काल इसकी सूचना इज्जतनगर कन्ट्रोल को दी। गाड़ी को रामगंगा में रोककर चेक करने पर कोच का ब्रेक बीम टूटा हुआ पाया गया। गाड़ी को बरेली सिटी में सवारी मालडिब्बा स्टाफ द्वारा ठीक कर संचालन हेतु फिट प्रदान करने पर गाड़ी चलाई गई।रामवीर की सजगता व सतर्कता के कारण होने वाली सम्भावित घटना को रोका जा सका।

मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों रामवीर को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं साधुवाद प्रदान किया।