तीसरे जुमे पर मस्जिदों में अदा की गयी नमाज़। अमनो सलामती की मांगी गई दुआ।

बरेली,पाक माह रमज़ान का आज दूसरा तीसरा जुमा और बीसवा रोज़ा था। साथ ही तो अशरे आज पूरे हो गए। मगफिरत का आशूरा के बाद जहन्नुम से आजादी का अशुरा शुरू हो गया। जो ईद की चांद रात तक चलेगा। आज ही से शहर भर की विभिन्न मस्जिदों में लोग एतिकाफ में बैठ गए। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही रोज़ेदार नमाज़ की तैयारियो में लगे रहे। *जुमा की मुख्य नमाज़ किला की जामा मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे (1.30 बजे) अदा की गई। यहाँ भारी संख्या में नमाज़ियों ने नमाज़-ए-जुमा अदा किया।* इसके अलावा शहर की सभी प्रमुखदरगाहों खानकाहों व मस्जिदों में दोपहर साढ़े बारह बजे से नमाज़ अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ।दरगाह आला हज़रत के नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां समेत सभी खानदान के बुजुर्गों ने सबसे आखिर में दोपहर साढ़े तीन बजे रज़ा मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा अदा की। यहाँ भी बड़ी संख्या में नमाज़ियों ने नमाज़ अदा कर दरगाह पर हाज़िरी दी। *नमाज़-ए-जुमा अदा करने के बाद दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मुसलमानों से जल्द से जल्द ज़कात व सदका ए फित्र की रकम अदा करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों व परेशान हाल लोगों की मदद करने का नाम और बंदों को अल्लाह से सीधे जुड़ाव का महीना रमज़ान है। इसलिए इस माह में वो जरूरतमंद रिश्तेदार,पड़ोसी जो किसी से मांगते भी नहीं लेकिन बेहद मजबूर और जरूरतमंद होते है उनका खास ख्याल रखे।* इसके अलावा शहर की सभी मस्जिदों के इमामों ने ख़ुत्बे से पहले रोज़ा,नमाज़ व कुरान व ज़कात पर रौशनी डाली।दरगाह ताजुशशरिया ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया,दरगाह शाह शराफ़त अली मियां,दरगाह शाहदाना वली,दरगाह वली मियां,दरगाह बशीर मियां,दरगाह वामिक मियां,सिविल लाइन्स की नौमहला मस्जिद,जसोली की पीराशाह मस्जिद कचहरी वाली मस्जिद,आजम नगर की हरी मस्जिद,पुराना शहर की मिर्जाई मसजिद,नूरानी मस्जिद,हबीबिया,मस्जिद बीबी जी आदि में भी बड़ी तादात में नमाज़ियों ने जुमा की नमाज़ अदा कर अल्लाह की बारगाह में दुआ की।