हरदोई में रेलवे ट्रैक पर महिला-पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस, आत्महत्या या दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं

हरदोई। जनपद में गुरूवार तड़के रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों शव ट्रेन से कटे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 2:45 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर खदरा फाटक के पास पिलर संख्या 1173 के निकट दो शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा शवों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों में हालिया गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे पुलिस और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके।
घटना के बाद से आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग दोनों को आपस में परिचित या प्रेमी होने की आशंका जता रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी भी अटकल पर पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक शवों की पहचान नहीं हो जाती और जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य परिस्थिति में दोनों ट्रेन की चपेट में आए। फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।