भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 16 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 16 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

मिहींपुरवा/बहराइच :कैलाश चंद रमोला कमांडेंट 59 वाहिनी के दिशानिर्देशन के अनुसार सीमा चौकी बलाईगाँव से उप निरीक्षक (सामान्य) नरेश कुमार के साथ 04 अन्य कार्मिक, स्थानीय पुलिस थाना मोतीपुर के उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव तथा 01 अन्य कार्मिक के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त करते हुए सीमा स्तंभ संख्या 665/1 की तरफ जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति कच्चे रास्ते से भारत से नेपाल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। गश्ती दल को सामने आता देख वह व्यक्ति घबराय गया और भागने की कोशिश करने लगा, परंतु गश्ती दल ने तुरंत घेरावंदी करके उसे पकड़ लिया और उससे भागने का कारण एवं नाम-पता पूछा। इस पर उस व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार चौदरी, पुत्र परदेशी चौदरी, बजनाथ, जिला- बर्दिया, नेपाल का निवासी बताया।

गश्ती दल द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास नशीला पदार्थ स्मैक है, और इसी कारण वह भाग रहा था। गश्ती दल कमांडर द्वारा इसकी सूचना तुरंत श्री असम सुशिल सिंह सहायक कमांडेंट को दी गई। सूचना मिलते ही उक्त अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में पकड़े गए व्यक्ति की जमा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान प्लास्टिक की एक छोटी पोटली बरामद हुई। पोटली खोलने पर उसमें स्मैक पाया गया।

उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की गई और जब्त मादक पदार्थ को थाना मोतीपुर, जिला बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया।

संवाददाता फिरोज अहमद