खेत की रखवाली करने गये दो लोगों पर बाघ के हमला गंभीर रूप से घायल।

पती राम चौधरी/नवाबगंज।

बहराइच /नवाबगंज।नवाबगंज क्षेत्र में बाघ के हमले में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, ग्रामीणो के हांका लगाने पर बाघ मौके से फरार हो गया इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सीएससी केद्र चर्चा में भर्ती कराया गया वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हआ है ।थाना नवाब गंज क्षेत्र में अब्दुल्लागंज रेंज स्थित चैनैनी गांव निवासी नागे कश्यप पुत्र राम मनोहर उम्र 30 व राम धीरज यादव उर्फ डेबा पुत्र राम मनोरथ यादव उम्र करीब 50 गुरुवार को सुबह लगभग 7.00 बजे के करीब खेत में रखवाली के लिए गए थे वहीं आम के बगीचे में चहल कदमी कर रहे बाघ पर नजर पड़ते ही शोर गुल करते हुए भगाने का प्रयास किया जिस पर हिंसक बाघ ने हमला कर दिया जिससे दोनों लोग गंभीररूप से घायल हो गए तब तक ग्रामीण शोर गुल कर हांका लगाते हुए मौके पर पहुंच गए जिससे बाघ वहां से फरार हो गया तथा पास ही में भाकला नदी के तलहटी बिलुप्त हो गया । इस घटनाक्रम की सूचना ग्रामीणों ने दूरसंचार से संबंधित अधिकारियों को दिये जाने पर प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव व वन रेंज अधिकारी पंकज कुमार साहू अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएससी केंद्र चर्चा पहुंचाया गया जहां पर दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार प किया जा रहा है जिसमें रामधीरज उर्फ़ देवा यादवक हालत गंभीर बताया जा रहा है वहीं वन अधिकारी पंकज साहू से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पगमार्क खोजने के बाद पता चला कि हिंसक जानवर तेंदुआ है और वो वापस जंगल में चला गया है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। और आस पास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी ग्रामीणों को शाम से सुबह तक घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। वही गमीणो का कथन है कि इससे पूर्व भी कई बार इस हिंसक जानवर गांव के आस-पास खेतों में चहलकदमी करते दिखाई पड़ा है जिससे गांव वालों के द्वारा शोरगुल कर भगाया गया है वही ग्रामीण मैं काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।�