गढ़वाखेड़ा में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, गोलगप्पे की दुकान के पास खड़े लोगों को कुचला

पीलीभीत। पूरनपुर- पीलीभीत हाइवे पर गढ़वा खेड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे गढ़वाखेड़ा निवासी मनीष राठौर के गोलगप्पे की दुकान के पास खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 7 से 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरनपुर से आ रहे ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस और गढ़वा खेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।