रेन एवं डेगाना रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा

रेन एवं डेगाना रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा

अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत रेन एवं डेगाना रेलवे स्टेशनों का बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने दोनों स्टेशनों पर पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संचालित पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री प्रतीक्षालय,प्लेटफॉर्म, शौचालय,पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था,उद्घोषणा प्रणाली,स्वच्छता,सुरक्षा एवं सूचना तंत्र सहित विभिन्न मूलभूत यात्री सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा एवं स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो तथा उपलब्ध सुविधाओं का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों के कारण यात्रियों के लिए की गई अस्थाई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान यात्री आवागमन को सुगम बनाए रखने,सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने,स्पष्ट संकेतक लगाने तथा कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसरों की साफ-सफाई,रेल संरक्षा से जुड़े प्रबंध,टिकटिंग व्यवस्था,प्लेटफॉर्म शेल्टर,फुट ओवर ब्रिज एवं अन्य संरचनात्मक कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अधिकारी जो रहे साथ

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव,सहायक सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) सी पी मिर्धा,सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुरेंद्र सिंह व बी के गौड़,सहायक परिचालन प्रबंधक उमराव मीणा सहित विभिन्न विभागों के निरीक्षक,इंजीनियर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।