आरिफ शहडोली की फिल्म को मिला पुरस्कार

दमोह में आरिफ शहडोली निर्देशित बुंदेली डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमाए दादा को मिला तीसरा स्थान

झांसी। बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम दमोह में बुंदेली डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमाए दादा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । इसका लेखन राज पेंटर बुंदेलखंडी ने किया है। यह फिल्म बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली गजल लेखक बीना के निवासी महेश महेश कटारे सुगमके उत्कृष्ट लेखन कार्यों पर आधारित है ।
इस फिल्म के लिए अभिनेता लेखक एवं निर्देशक आरिफ शहडोली को संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं प्रसिद्ध अभिनेता गोविंद नामदेवने पुरस्कृत किया ।
संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)लोधी ने कहा हमने फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का काम किया है।हम सब जानते हैं कि आने वाले समय में जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री है, यह शुरुआत यह की गई है, उसका बीजारोपण करने का एक प्रयास किया है। आने वाले समय में जैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री है, वैसे ही बुंदेली फिल्म इंडस्ट्री भी हो, बुंदेली भाषा में फिल्में बनें, बुंदेली भाषा के कलाकार देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करें, इन सब बातों को लेकर यह पूरा आयोजन किया गया है।

राज्यमंत्रीलोधी ने कहा यह शुरुआत है।इसमें कुछ कमियां रह गई होंगी लेकिन किसी भी बात की शुरुआत होती है तो निश्चित रूप से उसका बीजारोपण होता है। किसी ने बड़ा अच्छा ही कहा है कि "'यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना होता है"। पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली- भरनी पड़ती है उड़ान बार बार, तिनका तिनका उठाना होता है। तो कहीं न कहीं यह काम निरंतर हमको करना पड़ेगा, तिनका तिनका जोड़कर यह बुंदेली इंडस्ट्री हमको खड़ा करनी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में फिल्म बनाने की शुरुआत करनी पड़ेगी। हमारी यह भूमि रानी दुर्गावती की भूमि है। रानी अवंतीबाई की भूमि है। शंकर शाह रघुनाथ शाह की भूमि है।राजा हृदय शाह की भूमि है।लाला हरदौल की भूमि है। आल्हा ऊदल की भूमि है। ऐसे तमाम वीर इस धरती पर पैदा हुए हैं, जिन्होंने कहीं न कहीं देश समाज और राष्ट्र के लिए काम करने का काम किया है,। मध्यप्रदेश सरकार की फिल्म पर्यटन नीति को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित "बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम 2026" ने प्रथम चरण में प्रवेश किया।

सिने जगत के प्रख्यात अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि राज्यमंत्रीने प्रयास किया हैं।यह प्रयास और सकारात्मक साबित होगा। जहाँ तक बुंदेली कलाकारों के लिए है, तो वे स्वयं सक्षम बनें, भूमि तैयार की जा रही है। अभिनेतातिवारी ने कहा यह आप सभी को संबल दिया जा रहा है। हम अपना कंधा दे रहे हैं।पैर आपको अपने इस्तेमाल करने पड़ेंगे।" यह एक विचार का रोपण है जहाँ हम आदान-प्रदान करेंगे।आपके विचार भी होंगे। यही राज्यमंत्री ने भी कहा है कि जो विचार दिए जाएँगे, वे नीति में आएँगे।तिवारी ने कहा राज्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में जो आँकड़े दिए, आँकड़े नहीं हैं। मध्यप्रदेश में रघुबीर यादव हैं। उन्होंने कहा 'पंचायत' (वेब सीरीज) जब वे करते हैं, तो उन्हें अभिनय करने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं। यहाँ की भूमि उन्हें ऊर्जा और आत्मा देती है, तो उनको एक जीवंतता महसूस होती है। हम एक विचार लेकर आए हैं और उस विचार का पल्लवन (विस्तार) करने की जिम्मेदारी आप सबकी भी है।

प्रसिद्ध अभिनेतारघुवीर यादव ने कहा मैं अपना फर्ज निभा रहा हूं। और अब वक्त बर्बाद न किया जाए। जो सिलसिला शुरू हुआ उसे और आगे बढ़ाया जाए।

लाइन प्रोड्यूसर वसीम अली ने कहा हम कई सालों से मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म बनाई है। दमोह में भी काफी संभावनाएं हैं। यहां अच्छा लगा।यहां फिल्म पर काम करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह (बड़ा मल्हरा), श्रीराम तिवारी पर्यटन विभाग भोपाल, फिल्म जगत और बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन अध्यक्ष डॉ अखिलेश निगम, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव, बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन संरक्षक इंजीनियर सतेंद्र सिंह, कलेक्टरसुधीर कुमार कोचर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।