मुस्लिम संगठनों द्वारा देश का गणतंत्र दिवस ईदगाह गेट पर समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा।

हिंडौन। आगामी 26 जनवरी को यहां के मुस्लिम संगठनों द्वारा देश का गणतंत्र दिवस ईदगाह गेट पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।आज हिंडौन क्षेत्र के मुस्लिम संगठनों की एक बैठक जमीअत उलमा ए हिन्द के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन की अध्यक्षता में हम्माल पा स्थित दफ़्तर में आयोजित की गई।मीटिंग के संयोजक पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि जंगे आज़ादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर ब्रिटिश सरकार के ख़िलाफ़ अपना श्रेष्ठ बलिदान देते हुए लड़े थे। देश के शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए यहां के मुस्लिम संगठनों ने सर्वसम्मति से आमजन में देशप्रेम की भावना के विकास,लोकतंत्र व संविधान की रक्षा हेतु आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। मौजूदा हालात में देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बहुत महत्व रखते हैं।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 9 बजे ईदगाह गेट पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।आज की बैठक में जमीअत उलमा ए के सदर हाफिज बाबुद्दीन, जमीयतुल कुरैश के जिला सदर सद्दाम कुरैशी,पठान वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक एडवोकेट इमरान खान,मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के आरिफ पहलवान,हिदायतुल तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन,अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता कलमुद्दीन खान,राष्ट्रीय शाह समाज फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष हबीब ताज,मुस्लिम महासभा के प्रदेश महासचिव रफीक चौधरी, वक़्फ़ कमेटी के सचिव रफीक मलिक,मुफ्ती सद्दाम,युवा नेता आमिर कुरैशी, अज़हर क़ाज़ी,रहमान अब्बासी ,छात्र नेता शर्फुद्दीन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शेष रहे मुस्लिम संगठनों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित होने वाली अगली मीटिंग में शामिल किया जाएगा।यह समारोह अपने आप में अनूठी पहल है,जिसे आइंदा भी नियमित रूप से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।