राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की 53 वीं मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में हिंडौन के अरशद कुरैशी रहे तृतीय स्थान पर

हिंडौन। राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा कोटा में आयोजित 53 वीं मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में हिंडौन के लाडले नौजवान अरशद कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अब्दुल हादी खान ने बताया कि कल 11 जनवरी को इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा कोटा में आयोजित हुई मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में 70 से 75 किलोग्राम भार ग्रुप में हिंडौन सिटी के लाडले नौजवान अरशद कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज सुबह कोटा से खिताब जीतकर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर शहर के सर्व समाज के खेल प्रेमियों ने हिंडौन का गौरव बढ़ाने वाले अरशद कुरैशी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर अरशद कुरैशी ने कहा कि युवाओं को नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहते हुए अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए जागरूक रहना चाहिए।जनशताब्दी ट्रेन से लौटने पर हिंडौन स्टेशन पर अन्नू बैंसला, अदीब अहमद, अफसर शाह, थान सिंह, अमन, इमरान, निजामुद्दीन, पंकज बैरवा, रिज़वान कुरैशी, नगीन, कलीम, फिरोज़, कमलकांत सहित दर्जनों युवाओं ने अरशद कुरैशी का गर्मजोशी से स्वागत किया।