नेत्र शिविर से बदली जिंदगी

कुरावली में सेवा की मिसाल,1200 नेत्ररोगियों के आंखों की जांच

80 को नई रोशनी, स्व. सुधांशु जैन की स्मृति में भव्य नेत्र शिविर

कुरावली/मैनपुरी-नगर के जीटी रोड स्थित जैन भवन में रविवार को मानव सेवा और जीव दया की भावना से ओत-प्रोत निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय सुधांशु कुमार जैन की पुण्य स्मृति में श्री महावीर जी दया समिति कुरावली के तत्वावधान में रावत परिवार द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली।

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि एवं डीसीबी अध्यक्ष फिरोजाबाद अतुल प्रताप सिंह ने फीता काटकर तथा भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। जहां जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी देना सबसे बड़ा पुण्य है और यह शिविर उसी भावना का जीवंत उदाहरण है।श्री महावीर जी दया समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि शिविर में लगभग 1200 लोगों का पंजीकरण हुआ। जिनमें से 70 से 80 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। इन सभी मरीजों का ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा पूर्णतः निशुल्क किया जाएगा। जिसके साथ ही आने-जाने, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।महामंत्री अनुराग जौली ने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण जो लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। उन्हें इस शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। स्वर्गीय सुधांशु कुमार जैन का सपना था कि कुरावली में एक नेत्र अस्पताल स्थापित हो और आज उनके सपनों को रावत परिवार साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में विनीत जैन और विवेक जैन ने संबोधन में कहा कि यह शिविर केवल एक आयोजन नहीं बल्कि स्थायी सेवा की शुरुआत है। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम?डॉ. आर.एन. तिवारी (प्रोफेसर, बैरवा मेडिकल कॉलेज भोपाल), डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल (फेको सर्जन, लखनऊ), डॉ. दिनेश कुमार (पूर्व नेत्र चिकित्सक, चेन्नई), डॉ. उमेश अहिरवार (पूर्व नेत्र सर्जन, चित्रकूट), डॉ. ध्रुव सिंह (पूर्व नेत्र चिकित्सक, कानपुर), डॉ. ए.के. त्यागी (रेटिना सर्जन, दिल्ली), डॉ. दीपक यादव और डॉ. शिव सिंह (कानपुर)?द्वारा परीक्षण किया गया।

जहां इस कार्यक्रम में सुमन जैन, विनीत जैन, अंजलि जैन, विवेक जैन, साक्षी जैन, आयुष, अमन, अदिति आर्यव, नागेंद्र कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, राजीव कुमार जैन, विशाल जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, रोहित, सचिन और यश मौजूद रहे। वहीं इस शिविर को सफल बनाने में समिति की ओर से संदीप जैन, अनुराग जैनोली, अखिल जैन, गुंजन, अखिल जैन सोनू, प्रवीण जैन, नाती, अंकित जैन और प्रखर जैन सहित सभी सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।