हरदोई में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाएं-बच्चे भी हुए शामिल, वीडियो वायरल

हरदोई। जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्सर हिलन गांव में मामूली कहासुनी देखते-देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान बक्स पुत्र रामवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही महावीर, अंकित, आशू और अमित ने उसकी भतीजी निगम पुत्री भूरे सिंह के साथ घर के दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जब भगवान बक्स ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह और उसकी भतीजी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आशू पुत्र रमेश ने आरोप लगाया है कि भगवान बक्स पक्ष के लोगों ने उनके घर की एक महिला पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया, जिसके बाद विवाद और उग्र हो गया। दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद मामला और गंभीर हो गया।
घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और जमकर गाली-गलौज कर रहे हैं। इस हिंसक झड़प में कई लोगों को चोटें आने की पुष्टि हुई है।
इस संबंध में पचदेवरा थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।