हरदोई में पुजारिन ने मनचले को सिखाया सबक, दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के घनश्याम नगर स्थित ब्रह्मदेव स्थल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर की पुजारिन एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से पुजारिन को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर पुजारिन ने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव स्थल पर निवास करने वाली पुजारिन मोहिनी दास वर्षों से नियमित रूप से पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कर रही हैं। आरोप है कि गांव का एक मनचला युवक आए दिन मंदिर परिसर में आकर उन्हें परेशान करता था और पूजा-अर्चना में बाधा डालता था। कई बार समझाने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
बीती शाम युवक कथित तौर पर फिर से मंदिर परिसर में पहुंचा और अभद्र व्यवहार करने लगा। इससे आक्रोशित होकर पुजारिन ने युवक को मौके पर ही दौड़ा लिया और उसे पकड़कर पीट दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही बेनीगंज कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवक द्वारा पहले से पुजारिन को परेशान किए जाने के आरोप कितने सही हैं और घटना के समय क्या परिस्थितियां थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रही है।