हरदोई में घने कोहरे में भीषण भिड़ंत, गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी क्रेटा कार, चार गंभीर

हरदोई। जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहानीखेड़ा चौकी के पास लखनऊ?मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार आगे चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों सहित ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन ट्रॉली के पिछले हिस्से में फंस गया। कार के एयरबैग खुलने के बावजूद सवारियों को गंभीर चोटें आईं। क्षतिग्रस्त दरवाजों और मुड़े पहियों से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटनास्थल पर बिखरे मलबे को देखकर राहगीर सहम गए।
जानकारी के मुताबिक, कार लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। भोर के समय कोहरा बेहद घना था और दृश्यता लगभग शून्य के करीब थी। जलालपुर गोपी के पास चालक को आगे चल रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं दी। कोहरे और तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रॉली से टकरा गई।
सूचना मिलते ही जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए दरवाजे काटने पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक कार सवार और ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू कराया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और गति नियंत्रित रखने की अपील की है।