बरखेड़ा में सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर मच रही हाय तौबा।

(पीलीभीत)।बरखेड़ा में सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जों को लेकर आए दिन शिकायतें दर्ज होती रहती है।कई मामलों में मामले दर्ज भी हुए हैं।आए दिन अखबारों मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी मामले की चर्चा होती रहती है परन्तु इस सवके वावजूद कार्रवाई के नाम पर आज तक केवल खानापूर्ति होती रहती है। बरखेड़ा कस्वे में एक नही बड़ी संख्या में कई ऐसे मामले है जहां पर अबैध कब्जे प्लाटिंग एवं तालाबों पर निर्माण के मामले उठ रहे हैं।एक तरफ योगी सरकार से लेकर हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट तक तालावो एवं सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त किए जाने के आदेश दे चुके हैं परंतु इस सबके बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण आए दिन विवाद एवं कब्जों के मामले उठते रहते हैं।