इरूमुदि थाईपूसम मेले के अवसर पर 04 जोडी रेलसेवाएं मेलमरूवतूर स्टेशन पर करेगी अस्थाई ठहराव

यात्रियों की सुविधा हेतु इरूमुदि थाईपूसम मेले के अवसर पर

04 जोडी रेलसेवाएं मेलमरूवतूर स्टेशन पर करेगी अस्थाई ठहराव

रेलवे द्वारा इरूमुदि,थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी (जोधपुर), रामेश्वरम्-फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम्, बीकानेर-मदुरै-बीकानेर एवं जोधपुर-मन्नागुडी-जोधपुर रेलसेवाओं का मेलमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने दी जानकारी।

1. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर) - तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 31.12.25 से 28.01.26 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.04 बजे आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 03.01.26 से 31.01.26 तक तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा जो दिनांक 06.01.26 से 27.01.26 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 06.39 बजे आगमन कर 06.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 03.01.26 से 31.01.26 तक फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.04 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 04.01.26 से 25.01.26 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन कर 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 01.01.26 से 29.01.26 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 17.49 बजे आगमन व 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 22673, जोधपुर-मन्नारगुडी रेलसेवा जो दिनांक 01.01.26 से 29.01.26 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.04 बजे आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 05.01.26 से 26.01.26 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 17.49 बजे आगमन व 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।