_छत्तीसगढ़ कायस्थ महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 4 जनवरी को कोरबा में_* 

कोरबा! *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 छत्तीसगढ़* का *प्रांतीय कार्यकारिणी अधिवेशन* *4 जनवरी 2026 (रविवार)* को *कोरबा के प्रेस क्लब* में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन *सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे* तक चलेगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी प्रांतीय पदाधिकारी, सदस्य, प्रकोष्ठ प्रमुख और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। अधिवेशन में *प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव* और *राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव* विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव *श्री राकेश श्रीवास्तव* ने बताया कि इस आयोजन में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा, आगामी रणनीति और कायस्थ समुदाय के उत्थान पर चर्चा की जाएगी। सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।