एकदिवसीय विशेष अस्थि रोग स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

एकदिवसीय विशेष अस्थि रोग स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

एसबीआई फाउंडेशन एवं एसबीआई एसजी ग्लोबल के सहयोग से शिखर युवा मंच द्वारा ग्राम सेंद्रीपाली, बाजार चौक में एकदिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर (अस्थि रोग निवारण) का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के 16 गांवों से आए 172 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया, जबकि 121 लाभार्थियों की पैथोलॉजी जांच की गई। साथ ही सभी जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपसरपंच, सेंद्रीपाली एवं एसबीआई संजीवनी टीम द्वारा भारत माता की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. वेजस वर्मा, डॉ. महेश पटेल, डॉ. भूपेंद्र पटेल, स्टाफ नर्स यामिनी कैवर्त, लैब टेक्नीशियन रामबाई जांगड़े, फार्मासिस्ट सोनी बंजारे, पायलट भरत दास वैष्णव एवं सहयोगी कृष्ण कुमार शामिल रहे।

इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन की जिम्मेदारी समन्वयक श्री सुरेन्द्र निर्मलकर द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की मांग की।

? शिखर युवा मंच
सालिहाभाठा करतला रोड कोरबा