वि०ख०सहसवान के ग्राम सरहा बघौली में त्रिदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ

उघैती-थाना क्षेत्र के ग्राम सरहा बघौली में त्रिदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेल का ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का 28-12 -2025 से 30- 12 -2025 को फाइनल में पहुंचेगा। इसमें विजेता टीम को 5100 नकद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम दिवस पहली पाली में किसैरा व सरहा बघौली का खेल हुआ जिसमें किसैरा ने बाजी मारी। द्वितीय पाली में धर्मपुर व सराय सावल का खेल हुआ जिसमें सराय सावल में बाजी मारी। तृतीय पाली में खंडुवा व बिल्सी का खेल हुआ जिसमें खंडुवा ने बाजी मारी आखिरी चतुर्थ पाली में नाधा व रम्पुरिया का खेल हुआ जिसमें रम्पुरिया ने बाजी मारी। रेफरी भूप सिंह पाल एवं मोहनलाल के दिशा निर्देशन में संचालन रिजवान सैफी ने किया।