पीलीभीत की आयरन लेडी के नेतृत्व में पीलीभीत नगर पालिका परिषद ने लिखी विकास कार्यों की नई इबारत। गुजर रहे वर्ष 2025 में पीलीभीत की बेटी और आयरन लेडी के नाम से विख्यात चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल ने

राजेश गुप्ता
लोकेशन/पीलीभीत
मो 9719672920


पीलीभीत की आयरन लेडी के नेतृत्व में पीलीभीत नगर पालिका परिषद ने लिखी विकास कार्यों की नई इबारत।

गुजर रहे वर्ष 2025 में पीलीभीत की बेटी और आयरन लेडी के नाम से विख्यात चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल ने दिलाई पीलीभीत नगर को नई पहचान।

हर किसी की जुबा है,
आस्था का काम?विकास के नाम


पीलीभीत नगर पालिका परिषद पीलीभीत में वर्ष 2025 के दौरान पीलीभीत नगर पालिका परिषद की आयरन लेडी के नाम से विख्यात चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापक, योजनाबद्ध और जनहितकारी विकास कार्य कराए गए है।सड़क,नाली, पथ प्रकाश,पेयजल, स्वच्छता,सौंदर्यीकरण एवं जनसुविधाओं से जुड़े दर्जनों कार्यों को धरातल पर उतारते हुए नगर पालिका ने शहरवासियों को एक बड़ी राहत प्रदान की है।
नगर के लगभग सभी वार्डों में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण,जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण,जलभराव से निजात के लिए आरसीसी नालियों का निर्माण,पार्कों का सौंदर्यीकरण तथा सार्वजनिक स्थलों का विकास कराया गया।इन कार्यों से यातायात व्यवस्था सुगम होने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
सड़क व नाली निर्माण पर विशेष जोर देते हुए वर्ष 2025 में शहर के अनेक वार्डों में सीसी मार्ग एवं नालियों का निर्माण कराया गया।वर्षों से चली आ रही जलभराव,कीचड़ एवं आवागमन की समस्या से स्थानीय नागरिकों को राहत मिली है।
जल निकासी व्यवस्था हुई मजबूत?बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी एवं कवर नालियों का निर्माण कराया गया। मुख्य मार्गों के साथ-साथ आवासीय क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए गए,जिससे जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।
पथ प्रकाश व्यवस्था से बढ़ी शहर की चमक?नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए लगभग 2500 प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं,जबकि 145 प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइट पोल स्थापित किए गए।इससे रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत हुई है।
पेयजल आपूर्ति में ऐतिहासिक सुधार?हर घर जल योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ किया गया।शहर में तीन नए नलकूप स्थापित किए गए तथा गलियों में पाइप लाइन लीकेज की समस्या का समाधान कराया गया।
मोहल्ला पूरनमल,जहां पिछले 20 वर्षों से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा था,वहां भी नियमित जलापूर्ति शुरू कराई गई।योजना के तहत नगर में कई किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर आरओ प्लांट एवं वाटर कूलर लगाए गए हैं तथा राहगीरों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर हैंडपंप भी स्थापित किए गए हैं।
सौंदर्यीकरण एवं जनसुविधाओं का विस्तार? डॉ. आस्था अग्रवाल के कार्यकाल में पार्कों का सौंदर्यीकरण,ओपन जिम, ओपन स्पेस पार्क,तालाबों का विकास,सेल्फी प्वाइंट एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया।इन प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती मिली है।योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन?नगर विकास योजना,राज्य सेक्टर योजना, स्वच्छ भारत मिशन,सीवरेज एवं जल निकासी योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्य यह दर्शाते हैं कि नगर पालिका परिषद ने योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित न रखकर उन्हें प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा है।इसके अतिरिक्त मेस्टर्न लाइब्रेरी स्थित ऐतिहासिक भवन में नगर पालिका के गेस्ट हाउस का निर्माण,उसके समीप डिजिटल लाइब्रेरी एवं संग्रहालय की स्थापना तथा वाटर वर्क्स कंपाउंड में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बारात घर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
स्वच्छता व्यवस्था में नवाचार?शहर में सुबह नागरिकों को साफ-सुथरी सड़कें उपलब्ध कराने के लिए नाइट स्वीपिंग व्यवस्था लागू की गई है।वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन योजना भी संचालित की जा रही है।
कर्मचारी हित का रखा गया ध्यान?पालिका के कर्मचारियों का काफी भुगतान बकाया था।काफी हद तक उन्हें भुगतान दिलाया गया।डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा पिछले दो वर्षों में कर्मचारियों का लगभग 7 करोड रुपए से अधिक का बकाया भुगतान किया गया है।कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहे इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पालिका कार्यालय पर कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित करके उन्हें अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन आस्था अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है नगर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।आने वाले समय में भी नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।