ऋतु पुनिया को मिली नवीन तैनाती, अपर आयुक्त वनाई गई।

पीलीभीत से शासन की नाराज़गी के बाद हटाई गयीं ADM FR PCS ऋतु पुनिया को काफी सिफारिश के बाद वेटिंग से अपर आयुक्त अयोध्या मंडल बनाया गया है।विश्व हिंदू परिषद प्रचारक पर मुकदमा लिखवा कर जेल भेजना के बाद अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद से हटाईं गईं थी ऋतु पूनिया।वहीं पीलीभीत में तैनात पीसीएस महिपाल सिंह को प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ बनाया गया।