माघ मेला–2026 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन

माघ मेला?2026 की तैयारियों के दृष्टिगत आपसी समन्वय, सहयोग एवं सौहार्द को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 28 दिसम्बर,को डीएसए ग्राउण्ड, प्रयागराज में जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन प्रयागराज मंडल खेलकूद संघ द्वारा किया गया, जिसके आयोजक श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, मंडल क्रीड़ा अधिकारी, प्रयागराज रहे।

इस अवसर पर रेल प्रशासन, प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे की टीम डीआरएम-11, जिसकी कप्तानी मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने की, तथा जिला प्रशासन की टीम डीएम-11, जिसकी कप्तानी जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने की, के मध्य 15-15 ओवर का रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया।

उक्त मैच की मुख्य अतिथि मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल रहीं। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में वंदना अग्रवाल,अंकिता एवं तरुण प्रकाश भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टॉस जीतकर रेल प्रशासन की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जिला प्रशासन की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में मनीष कुमार वर्मा एवं इमरान ने पारी की शुरुआत की। जिला प्रशासन (डीएम-11) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इस दौरान ऋषिराज ने 29 गेंदों में 31 रन बनाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेल प्रशासन (डीआरएम-11) की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। रेल प्रशासन की ओर से आकाश श्रीनेत्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कोचिंग, प्रयागराज ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 48 रन की आकर्षक पारी खेली, जिसमें 4 चौके एवं 1 छक्का शामिल रहा।

इस प्रकार जिला प्रशासन (डीएम-11) की टीम ने यह मुकाबला 7 रन से जीत लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएम-11 के ऋषिराज एवं डीआरएम-11 के आकाश श्रीनेत्र को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन एवं उत्साह का परिचय दिया। यह आयोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सकारात्मक एवं तनावमुक्त कार्य वातावरण को प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।

अंत में खिलाड़ियों एवं आयोजकों द्वारा इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण आयोजनों को भविष्य में भी आयोजित किए जाने पर बल दिया गया, जिससे माघ मेला?2026 के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य समन्वय और अधिक सुदृढ़ हो सके।