उदयपुर में भूकंप के झटके लगे !

2.8 तीव्रता से आये भूकंप का केंद्र बिंदु गुजरात के बनासकांठा क्षेत्र था।

उदयपुर 18 मार्च 2020। कोरोना के कहर के बीच अभी कुछ देर पहले उदयपुर में भूकंप के झटके महपूस किए गए। भूकंप से कोई जान माल के नुक्सान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। बहुत ही मामूली झटका था। 2.8 तीव्रता से आये भूकंप का केंद्र बिंदु गुजरात के बनासकांठा क्षेत्र था।

आज रात 9:15 पर आए भूकंप के झटको से घरो मे बर्तनों के हिलने की आवाज सूनकर कई घरो से लोग डर कर बाहर आ गए।

बताया जाता है की भूकंप का केन्द्र बिन्दू गुजरात के बनासकांठा रहा तथा भूकंप की 2.8 तीव्रता थी । भूवैज्ञानिक जीएस भारद्वाज ने भी भूकंप की पुष्टि की है।