मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति उखाड़ी, गांव में आक्रोश

फिरोजाबाद।थाना रजावली क्षेत्र के गांव चिलासनी में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति उखाड़कर परिसर के बाहर फेंक दी। शनिवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली और आक्रोश फैल गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर स्थिति नियंत्रण में लाई। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीण सुनील कश्यप ने बताया कि मंदिर वर्षों पुराना है और यह पहली बार हुआ है कि मूर्ति उखाड़कर फेंकी गई। क्षेत्राधिकारी टूंडला ने कहा कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति की पुनः स्थापना शीघ्र कराई जाएगी।