रजावली थाना क्षेत्र में चोरी, शादी के लिए रखा सामान साफ

फिरोजाबाद : थाना रजावली के ग्राम नगला ईश्वरी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र जंगली सिंह, मूल निवासी नगला रंजीत अवागढ़, जो पिछले 4-5 वर्षों से नगला ईश्वरी में अपने बने घर में रह रहा था, के घर से देर रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरी की वारदात हुई।

उस समय घर में प्रदीप की बूढ़ी मां सहित कुल पाँच लोग मौजूद थे। बताया गया कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कमरे में रखे बक्से से सामान पार कर ले गए। परिजनों के अनुसार, चोरी गए सामान में सोने व चांदी के आभूषणऔर लगभग 50 हजार रुपये की नकदीशामिल हैं। नकदी हाल ही में भैंस बेचकर इकट्ठी की गई थी। यह सारा सामान बड़े बेटे दिनेश की आगामी नवम्बर माह में होने वाली शादी के लिए तैयार किया जा रहा था।

वारदात के बाद चोरी गया बक्सा घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। रात्रि को ही परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।