इज्जतनगर-दोहना स्टेशनों के मध्य किमी सं. 305/5-6 पर स्थित अंडरपास संख्या 232 (निकट दोहना स्टेशन) में जल भराव की समस्या को दूर करने हेतु इसकी मरम्मत का कार्य 01 जनवरी,से प्रारम्भ किया जाएगा

इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-दोहना स्टेशनों के मध्य किमी सं. 305/5-6 पर स्थित अंडरपास संख्या 232 (निकट दोहना स्टेशन) में जल भराव की समस्या को दूर करने हेतु इसकी मरम्मत का कार्य 01 जनवरी, 2026 से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसके कारण उक्त अंडरपास से सड़क यातायात 01 जनवरी,को प्रातः 10.00 बजे से 15 जनवरी, 2026 को सायं 5.00 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग दोहना से भोजीपुरा की तरफ जाने हेतु - दोहना से बैकुंठापुर के रास्ते अभयपुर स्थित समपार संख्या 230 से नैनीताल रोड पर आया जा सकता है। जबकि दोहना से बरेली की तरफ जाने हेतु - दोहना से पट्टी एवं भगवंतापुर होते हुए शैदपुर चुन्निलाल से बड़ा बाई पास के रास्ते बिलवा स्थित समपार संख्या 233 से आया जा सकता हैं। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल परिवहन प्रशासन को खेद है।