अवैध बंदूक और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार।

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक आरोपी युवक को अवैध बंदूक और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम गौतम पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम भोलापुर, थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। और उसने बताया कि वह हरियाणा की एक प्लाई फैक्ट्री में काम करता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गौतम के गांव भोलापुर में उसके नाम से दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।