संत विवेकानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार

संत विवेकानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार

करहल । संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी,पब्लिक स्कूल एवं किड्स स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ बहुत धूम -धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र छात्राएं सेंटा क्लॉस के छद्म रूप में सजे एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने क्रिसमस को सजाया एवं चार्ट पेपर पर सेंटा क्लॉस के चित्र भी बनाए। विद्यालय प्रांगण में चार्ट, मॉडल की प्रदर्शनी लगाई इसके बाद सेंटा सेंटा क्लॉस बने बच्चों ने हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बैल आदि गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इसके बाद सभी छात्र तहसील परिसर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह ने स्वागत किया ।
विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि क्रिसमस के दिन प्रभु ईशा मसीह का जन्म हुआ था इस दिवस को बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर महान संत सेंटा क्लॉस आते हैं और वे बच्चों को उपहार बांटते हैं एवं सभी की इच्छा को पूरा करते हैं ।क्रिसमस का त्यौहार भले ही ईसाइयों का है लेकिन पूरे विश्व में इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग बहुत ही उत्साह से मनाते हैं क्योंकि यह त्यौहार सभी को शांति, एकता,एवं सद्भाव बनाएं रखने का संदेश देता है और सभी को मानवता का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, , बृजेंद्र, सुधीर, नजमा सैयद, गजाला, रुचि सोनी,, मनीषा, संकेत, दीक्षा, स्नेहा,शिल्पी,ट्विंकल,अर्चना, राधा, प्रीति, ज्योति,पूनम,सुरेंद्र,वीकेश,अंशुल, मोहित, मंजेश आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।