अतुल साहू बने एबीवीपी मुंगेली के 5 वा बार जिला संयोजक

मुंगेली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 58 वा प्रांत अधिवेशन इस्पात नगरी भिलाई में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के छात्र शक्ति का नेतृत्व करने वाले छात्र संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए इस अधिवेशन में आगामी कार्ययोजना एवं दायित्वों की घोषणा की गई | अधिवेशन के दौरान संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता अतुल साहू जी को उसमें निरंतर संगठनात्मक कार्य, छात्रहित में सक्रिय भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुएलगातार 5 वा बार मुंगेली जिला के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई | अतुल साहू पूर्व में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुंगेली नगर मंत्री,सह मंत्री,जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करते लगभग सात वर्ष से परिषद से जुड़े हुए है | लगातार छात्र हित के मुद्दे को लेकर आंदोलन , प्रदर्शन , छात्राओं की समस्याओं में हमेशा खड़े रहते दिखते है तथा लगातार सक्रियता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत एवं विभागीय पदाधिकारियों के कहा कि अतुल साहू का अनुभव एवं समर्पण संगठन को नई दिशा और छात्रहित को कार्य को और अधिक सशक्त बनाएगा |