नवरंगपुर में विशेष ग्राम सभा सम्पन्न, आवास, मनरेगा व दीनदयाल योजना में गड़बड़ियों पर सख्त फैसले

मुंगेलीग्राम पंचायत नवरंगपुर में शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास प्लस टू, मनरेगा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन योजना सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। ग्राम सभा में शासन द्वारा कराए गए प्रधानमंत्री आवास प्लस टू सर्वे की सूची का वाचन किया गया। उपस्थित ग्रामवासियों ने एकमत से निर्णय लिया कि जिन परिवारों को अब तक आवास का लाभ नहीं मिला है, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाए। वहीं, जिन परिवारों को पहले से आवास का लाभ मिल चुका है, उन्हें बाद में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। ग्राम सभा ने ऐसे सभी हितग्राहियों को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देने का निर्णय लिया।मनरेगा योजना को लेकर भी गंभीर मुद्दे ग्राम सभा में उठे। बताया गया कि कई हितग्राहियों के आवास बन जाने के बावजूद उन्हें मिलने वाली रोजगार गारंटी योजना की राशि लगभग 22 हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। हितग्राहियों को उनकी मनरेगा मजदूरी की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन योजना में ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिया गया है, जिनके पास पहले से जमीन है। इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ऐसे अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से काटने निर्णय लिया गया।
विशेष ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों को ग्रामवासियों ने पारदर्शिता और न्याय की दिशा में अहम कदम बताया। ग्राम सभा ने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र हितग्राहियों तक ही पहुंचे, इसके लिए आगे भी सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाएगी, उक्त जानकारी पप्पू लोनिया ने दी।