मित्राय का ये अभियान भीषण ठंड में जरूरतमंदों के लिए सेवा, त्याग, समर्पण ,निष्ठा,नैतिक सामाजिक दायित्वों का सर्वोत्तम उदाहरण है।

मित्राय का ये अभियान भीषण ठंड में जरूरतमंदों के लिए सेवा, त्याग, समर्पण ,निष्ठा,नैतिक सामाजिक दायित्वों का सर्वोत्तम उदाहरण है।

कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नॉर्थन वेस्टर्न रेलवे।

टीम मित्राय के 14 वे विशाल विंटर ड्राइव ब्लैंकेथोन के पोस्टर का विमोचन चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर NWR ने किया। उन्होंने कहा कि टीम मित्राय का हर वर्ष ये एक बहुत ही शानदार सराहनीय कार्य है जिसमें जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। उन्होंने मित्राय के इस सेवा कार्य से आम जन को प्रेरणा लेकर जुड़ने ओर सफल बनाने को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

मित्राय टीम के साथी

अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक ACB संदीप सारस्वत ने कहा कि

जरूरतमंदों को नए गर्म कपड़े देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि यह न केवल उनकी ठंड से जान बचाता है, बल्कि उन्हें गरिमा और सुरक्षा का एहसास कराता है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है गर्म कपड़े पाकर बुजुर्गों बच्चों महिलाओं के जीवन में खुशियाँ आती हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में यह एक नेक और आवश्यक सेवा है।

इसी कड़ी में मित्राय संस्था से जुड़े हुए एडिशनल SP ACB हिमांशु कुलदीप ,

उपाधीक्षक SMS डॉक्टर संजय शेखावत जी, IAS KK सिंघल,डाक्टर रामबाबू गुप्ता,गुप्ता हॉस्पिटल, चीफ इंजिनियर बुद्धि प्रकाश शर्मा,सुप्रीडेंट इंजीनियर रमा शंकर शर्मा अंजू शर्मा ,पवन शिल्पी झालानी, अमित गोयल, प्रकाश बेलानी,ने भी पोस्टर विमोचन पर अपनी शुभकामनाए दी और उस सेवा कार्य को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दोहराया।

फाउंडेशन की फाउंडर योग एवं फिटनेस गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि टीम

मित्राय संस्था द्वारा 2011 से जनवरी 2025 तक 63700 से अधिक स्वेटर कंबल हुडी एवं गर्म कपड़े राजस्थान में अनेकों स्थानों पर वितरित किए जा चुके हैं।

वर्ष 2026 की 14 वी ड्राइव दिनांक 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक राजस्थान के विभिन्न स्थानों स्कूल्स पर , बस्तियों में की जाएगी।

फाउंडर मेंबर डॉक्टर विनीत शर्मा ने कहा कि

इस वर्ष की प्रथम ड्राइव 23 दिसंबर को जिला करोली के राजकीय बालिका सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में सभी 400 बच्चियों को गर्म हुडी भेंट करके प्रारंभ की जा रही ह।