जयपुर विद्याधर नगर मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान मंदिर परिसर में पोश बडा प्रसादी का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

जयपुर विद्याधर नगर मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान मंदिर परिसर में पोश बडा प्रसादी का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महाराज श्री रामसेवक दास जी के संक्षिघ में करीब 15000 श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी ग्रहण कराई गई

उपरोक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन तथा विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज जन सेवक सीताराम अग्रवाल सहित अन्य गणमन व्यक्तियों ने उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हुए उक्त जानकारी मंदिर संत विकास समिति के पद अधिकारी मीठालाल जी समोटा ने देते हुए बताया कि इससे पूर्व मंदिर परिसर को फूल माला में लाइटिंग से सजाया गया तथा भगवान के भोग लगाने के पश्चात पगत प्रसादी पड़ोसी गई जिसे करीब 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत परशादी ग्रहण की

तथा पगत परशादी का कार्यक्रम मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी परिसर में धूमधाम से संपन्न हुआ