दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मोतीबाग–इतवारी रेल परियोजना के लिए मोतीबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संपन्न

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मोतीबाग-इतवारी रेल परियोजना के लिए मोतीबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संपन्न

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा मोतीबाग-भीमरत्न नगर क्षेत्र में रेलवे भूमि से पक्के बने अतिक्रमणों को शांतिपूर्ण एवं सफल हटाने की कार्रवाई संपन्न

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नागपुर शहर के मोतीबाग स्थित भीमरत्न नगर क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अवैध रूप से बने पक्के अतिक्रमणों के विरुद्ध एक सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण अतिक्रमण हटाओ अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत लगभग 160 मीटर लंबाई में फैले 20 से 25 वर्षों से अधिक पुराने कुल 32 पक्के अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाया गया। पूरी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग के समन्वय से की गई। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा कानून-व्यवस्था संबंधी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि ये सभी अतिक्रमण मोतीबाग- इतवारी रेल लाइन परियोजना के संरेखण में स्थित थे, जो एक अत्यंत महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोगिता एवं आधारभूत संरचना परियोजना है। अतिक्रमणों के कारण निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतः वृहद जनहित एवं परियोजना के सुचारु, सुरक्षित एवं समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने हेतु यह कार्रवाई आवश्यक थी।

यह स्पष्ट किया जाता है कि संबंधित सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जा) अधिनियम, 1971 (PPE Act) के अंतर्गत विधिवत बेदखली आदेश जारी किए जा चुके थे तथा समय-समय पर कई अवसर प्रदान करते हुए नोटिस भी दिए गए थे। इसके बावजूद रेलवे भूमि खाली नहीं किए जाने पर, नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान 100 से अधिक स्थानीय पुलिसकर्मी, 10 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान, लगभग 30 इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी, चिकित्सा एवं विद्युत स्टाफ की तैनाती की गई। कार्रवाई के लिए 3 जेसीबी मशीनों एवं 1 पोकलेन (एक्स्कावेटर) मशीन का उपयोग किया गया।

रेलवे प्रशासन द्वारा यह भी अवगत कराया जाता है कि वर्तमान में रेलवे भूमि पर 113 अतिक्रमण अभी भी शेष हैं। यदि संबंधित व्यक्तियों द्वारा नियत समय में भूमि खाली नहीं की जाती है, तो निर्धारित वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आगामी चरणों में शेष अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आम नागरिकों से सहयोग की अपील करता है ताकि महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का समय पर पूर्ण होना सुनिश्चित किया जा सके और क्षेत्र में रेल यातायात एवं जनसुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।