वेटिंग लिस्ट यात्रियों को बड़ी राहत: अब यात्रा से 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

वेटिंग लिस्ट यात्रियों को बड़ी राहत: अब यात्रा से 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

दूर दराज से आकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा बेहतर विकल्प का उचित समय

जोधपुर। भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट में टिकट बनवाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण नवाचार की शुरुआत की है। अब ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट यात्रा से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस निर्णय से विशेष रूप से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो दूर-दराज के क्षेत्रों से प्रतीक्षा सूची का टिकट लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते थे और चार्ट बनने अथवा टिकट कंफर्म होने की प्रतीक्षा करते थे।

नई व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान से 10 घंटे पूर्व ही अपनी टिकट की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में वे समय रहते वैकल्पिक यात्रा की योजना भी बना सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड से जारी गाइडलाइन मिली है। उन्होंने कहा कि पहले से रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने से वेटिंग लिस्ट यात्रियों को अनावश्यक असुविधा से राहत मिलेगी और उनकी यात्रा योजना अधिक सुगम हो सकेगी।

चार्टिंग की नई व्यवस्था इस प्रकार है

सुबह 5.01 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पूर्व रात्रि 8 बजे तैयार किया जाएगा।

रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट गाड़ी रवाना होने से 10 घंटे पहले तैयार होगा।

दोपहर 2.01 बजे से रात्रि 11.59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पूर्व तैयार कर लिया जाएगा।

यात्रा योजना में मिलेगी अधिक स्पष्टता

रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को समय पर जानकारी,समय की बचत तथा यात्रा योजना में अधिक स्पष्टता प्राप्त होगी।