ऊर्जा संरक्षण के संकल्प के साथ रेलवे ने मनाया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

जोधपुर। ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं संस्थानों पर जनजागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन कर रेलवे कर्मचारियों, रेल यात्रियों तथा आमजन को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया।जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत मंडल के विद्युत विभाग द्वारा जोधपुर,भगत की कोठी,समदड़ी,बाड़मेर,मेड़ता रोड एवं डेगाना रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली के कुशल उपयोग,अनावश्यक विद्युत खपत से बचाव तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणों के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वहीं रेलवे स्टेशनों पर सेमिनार,बैनर एवं पोस्टर प्रदर्शित कर रेल यात्रियों और कर्मचारियों को ऊर्जा बचत के लिए जागरूक किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों और युवाओं को भी ऊर्जा संरक्षण के संदेश से जोड़ा गया।ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान रेलवे स्टाफ को दैनिक कार्यों में बिजली की बचत करने, अनावश्यक लाइट एवं विद्युत उपकरणों को बंद रखने तथा ऊर्जा दक्षता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मंडल प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया कि ऊर्जा संरक्षण न केवल आर्थिक बचत का माध्यम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।