हाथी अपडेट: केसलपुर पहुंचा हमलावर लोनर हाथी, कॉफी प्वाइंट लेमरू मार्ग बंद, वन विभाग कर रहा निगरानी..

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको-कोरबा वनमण्डल अंतर्गत बालको परिक्षेत्र में विचरण कर रहा लोनर हाथी ने बीते दिन एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद हाथी अब बालको के केसलपुर पिकनिक स्पॉट की ओर विचरण कर रहा है, जिसको लेकर वन विभाग ने ऐतिहात बरतते हुए बालको - कॉफी प्वाइंट - लेमरू मुख्य मार्ग को बंद कर दिया हैं साथ ही लोगों को जंगलों में जाने से बचने की सलाह दी जा रही हैं।